हेरिटेज व हॉसपिटलिटी के लिए राजस्थान विश्वविख्यात : संजय कुमार






आरटीडीसी कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाजदान रतनू ने किया वेलकम


कोलकाता/जयपुर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान प्रदेश हेरिटेज एवं हॉसपिटलिटी के लिए विश्वविख्यात है। यह बात इंडियन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार लाहीडी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कोलकाता व राजस्थान पर्यटन विकास निगम का दफ्तर विजिट पर कही। जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक व आरटीडीसी कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाजदान रतनू ने उनका स्वागत करते बताया कि लाहीडी ने राज्य के पर्यटन, कला, साहित्य एवं संस्कृति से सम्बन्धित जानकारी ली। रतनू ने उन्हेें राजस्थान से सम्बन्धित साहित्य प्रदान किया। लाहीङी ने राजस्थान सरकार की पुरावैभव संरक्षण एवं आधारभूत संरचना के प्रयासों की भूरीभूरी प्रशंसा की एवं कहा कि राजस्थान की यात्रा बार-बार करने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर आरटीडीसी स्टाफ  सुब्रतो नसकर, नेहा चटर्जी, सोरेन दास, शिवसहाय सिंह, राशि शाह सहित अनेक उपस्थित थे।