महावीर की देशनाभूमि व गणधर श्रीगौतम स्वामी के केवलज्ञान भूमि गुणियाजी तीर्थ का शिलान्यास समारोह सम्पन्न






-भक्ति भाव के साथ रखी गई शिला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


बेंगलूरु। श्री जैन श्वेताम्बर भंडार तीर्थ पावापुरी श्री गौतम स्वामी गुणियाजी तीर्थ जीर्णोद्धार समिति की ओर से आयोजित शिलान्यास का भव्य आयोजन गुणियाजी में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। समस्त गच्छों व समुदाय के समस्त आचार्य भगवंत के आशीर्वाद और वाक्षषेप व गुरुदेव अवन्ति तीर्थोंद्धारक गच्छाधिपति आचार्य प्रवरश्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. के पावन प्रेरणा,  साध्वीश्री डॉ. विद्युतप्रभाश्रीजी म.सा. के मार्गदर्शन और निश्रादाता आचार्यश्री महानंदसूरीश्वरजी म.सा. एवं मूनिश्री अभिषेकविजयजी म.सा. आदि ठाणा के साथ ही पद्मश्री आचार्य चंदनाजी के सान्निध्य में पूरी आस्था व उमंग के साथ परमात्मा महावीर की देशनाभूमि व प्रथम गणधर श्री गौतम स्वामी के केवलज्ञान भूमि पर यह शिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ।   महावीर स्वामी भगवान की मुख्यशिला संघवी रमेश कुमार मुथा, राहुमुथा, गौतमस्वामी भगवान की मुख्य शिला, बेंगलूरु के गिरधारीलाल, बाबूभाई, अशोक कुमार, महावीर कुमार, लुंकड परिवार वालों ने अपने सम्पूर्ण परिवार जनों के साथ रखी। इसी कड़ी में अन्य शिला के लाभार्थी रमेश जैन जीएम, राजेन्द्र सोनवाड़िया, सुनील चौरड़िया, पन्नालाल गुलाब बाई कवाड परिवार, जगदीश चंद्र छाजेड़, अरूण ललवाणी परिवार, प्रतीक कुशल राज गुलेच्छा, मांगीलाल मालु परिवार ने लाभ लिया। 

परियोजना के लिए बनाए गए मॉडल का उद्घाटन जीरावाला के अध्यक्ष रमनभाई और जीतो एपेक्स के अध्यक्ष गणपत चौधरी प्रकाश सिदोडीया, नाकोड़ा के अध्यक्ष और गुणियाजी निर्माण संयोजक रमेश मुथा व गुणियाजी जीर्णोद्धार समिति संयोजक तेजराज गुलेछा, निर्माण संयोजक महावीर मेहता, अध्यक्ष सुरेंद्र पारसान ने किया। 

इस अवसर पर जीतुभाई पंडित और आर्किटेक्ट मंयक बड़जातिया और आर्टिक्ट यतिन पांड्या के साथ एसोसिएट आर्किटेक्ट एसएएस शाक्षी मेहता के साथ ही राजगीर का ट्रस्ट मंडल पटना, इंद्रचंद बोहरा, रमेश बोहरा, रमेश हरन, अशोक गजानन, रमेश जीएम, किरण दंतेवाडिया, जवाहरलाल चौधरी, अशोक सालेचा, सुरेशकुमार, प्रकाश शिरोदीया जीरावाला, यूथ मोटिवेटर राहुल कपूर और नंदप्रभा परिवार के रुजुवाटिका से राकेश और कोलकाता से ट्रस्टी सहित विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही। श्रेष्ठीवर दीपकभाई बारडोलीवाले ने गुरु गौतम भगवान के चरणों पर अपनी प्रस्तुति अर्पित की। नरेंद्र वाणीगोता व विधिकारक राजूभाई मलकापुर की उपस्थिति में किया गया। अनन्त लब्धि धाम गौतम प्रभु के इस भव्य जीर्णोद्धार में उस क्षैत्र की ऊर्जा एवं परमाणु का एहसास लोगों को कैसे हो उस पर मंथन करके ज्याहासेव्याहा अपने  जीवन में परिवर्तन लाने का सौभाग्य प्राप्त हो उस दिशा में कार्य किया जाएगा। भव्य एतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेंद्र पारसान, ट्रस्टी जेसी शंचेती, शांतिलाल बोथरा, प्रदीप कुमार बोयडे, सुभाष बोथरा, तिलोकचंद पारिख आदि सहित विशिष्ठ जनों की अहम भूमिका रही।