महाश्रमण जी ने मंगलपाठ सुना कर सामसुखा परिवार व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर परिवार को कृतार्थ कर दिया
बीकानेर. तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर के लिए शुक्रवार का दिन एतिहासिक दिन रहा। सबसे पहले सूर्योदय के साथ महादानी स्व. मूलचंद जी सामसुखा परिवार गंगाशहर । बुरहानपुर । जलगाँव, ने तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम के प्रकल्प आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के लिए महाप्रज्ञ चौक में ग्राउंड फ़्लोर की भूमि लगभग 5,000 sq.ft. संघ सेवा में समर्पित कर दी तथा वहाँ पर युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने पधार, मंगलपाठ सुना कर सामसुखा परिवार व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर परिवार को कृतार्थ कर दिया। सम्पूर्ण तेरापंथ धर्मसंघ व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम, सामसुखा परिवार के इस महादान के लिए उनका अभिनंदन करता है-आभार प्रकट करता है।
दोपहर तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम द्वारा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में आशीर्वाद भवन में प्रोफेशनलस् मीट का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय रोल ओफ़ एथिक्स इन प्रोफ़ेशनल लाइफ़ रखा गया था। इस प्रोफेशनलस् मीट में शहर के लगभग सभी जाने माने 400 से अधिक प्रोफेशनलस् ने हिस्सा लिया चाहें वो प्रशासनिक अधिकारी हों, न्यायाधिपति हों, विश्वविद्यालयों के कुलपति हों, प्रोफ़ेसर्स हों, चिकित्सक हों, वकील हों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हों, मैनजर्ज़ हों, एंजिनीयर्स हों या किसी भी प्रोफ़ेशनल पेशे में हो हर एक समुदाय के प्रोफ़ेशनल जन ने इसमें हिस्सा लिया व आचार्य श्री को सुना। तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम पधारे सभी महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन करता है व आभार प्रकट करता है।
शुक्रवार को पूरे दिन आचार्य श्री तुलसी की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नैतिकता का शक्तिपीठ में आयोजित श्रद्धापर्ण समारोह व धम्म जागरण के कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर द्वारा मेडिकल सेवाएँ भी दीं गयी तथा पूछताछ कार्यालय व जल सेवा में टीपीएफ़ की टीम लगी रही।