मंडल रेल प्रबंधक Rajeev Shriwastava की संरक्षा जागरूकता की एक रेडियो वार्ता का प्रसारण 9 जून को
बीकानेर, 8 जून (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 जून को International Level Crossing Awareness Day (ILCAD) अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस International Level Crossing Awareness Day (ILCAD) Denver (USA) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष पिछले वर्ष से चार देश कम भाग लेगें, वर्ष 2021 में जहॉं कुल 54 देशों ने भाग लिया था एवं इस वर्ष इसमें कुल 50 देश भाग लेगें। बीकानेर मंडल में (टीआई, पीडब्लू आई, संरक्षा सलाहकार मिलाकर) कुल 21 टीमों का गठन किया गया हैं जो कि मंडल के लगभग सभी समपार फाटकों पर लोगों को पेम्प लेट व पोस्टार द्वारा जागरूक करने का अभियान चलाएंगें। इस संबंध में बीकानेर मंडल समय समय पर लघु फिल्मेंे भी बनाता रहा हैं जिसे सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, वाटसअप, इंस्टारग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए बीकानेर मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा हर माह कम से कम 5-10 हजार एस.एम.एस. विभिन्न लोगों को भेजे जाते हैं और बीकानेर मंडल के संरक्षा विभाग व आपके विभाग के प्रयासों से आकाशवाणी बीकानेर के रेडियो स्टेशन पर भी लोगों को जागरूक करने हेतु संरक्षा स्लोगन का रोजाना प्रसारण हो रहा है । मंडल रेल प्रबंधक Rajeev Shriwastava की संरक्षा जागरूकता की एक रेडियो वार्ता का प्रसारण भी आकाशवाणी बीकानेर के ढोला मारू चैनल से 09.06.2022 को करवाया जाएगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्री य समपार जागरूकता सप्ताह के दौरान संरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।