केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम - केंद्र सरकार की योजनाओं का केंद्र बिंदु है गरीब





"गरीब कल्याण सम्मेलन" को बड़े एलईडी स्क्रीन पर देखा विभिन्न गांवों से आए किसानों ने !


बीकानेर, 31 मई (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। विभिन्न गांवों से आए लगभग 620 किसानों ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम (विद्या मंडप) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित केंद्रीय मंत्रालयों के एक वृहद संयुक्त कार्यक्रम "गरीब कल्याण सम्मेलन" को बड़े एलईडी स्क्रीन पर देखा।  कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद व संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम जी मेघवाल ने कहा की केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का केंद्र बिंदु है गरीब। चाहे उज्जवला योजना हो जाए शौचालय हो जिसका भी लाभ मिला है, वह गरीब को सीधे सीधे तौर पर मिला है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कोविड-19 खाने की परेशानी से लेकर वैक्सीनेशन सुरक्षा की उपलब्धियों को भी बताया। उन्होंने कहा कि पीएम योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है और समानता की तरफ बढ़ रहे है। जिस तरह से बिजली व गैस, आज अमीर और गरीब दोनों के पास है इससे समानता का भाव पैदा होता है। उन्होने कहा की 2014 में 18 हजार गांव में बिजली नहीं थी और अब देश के हर गांव बिजली है। समस्त घरों व ढाणियों में बिजली पहुंची है। आज का उत्सव गरीब कल्याण उत्सव है। निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ सुभाष चंद्र ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने शिमला में 9 विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया और 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी भी। यह देशव्यापी कार्यक्रम राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह सम्मेलन देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम था।  विशिष्ट अतिथि डॉ. ए साहू निदेशक अनुसंधान केंद्र बीकानेर का स्वागत अनुसंधान निदेशक डॉ. पी एस शेखावत ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले कृषि वैज्ञानिक संवाद से प्रारंभ हुआ, दूरदराज से आए किसानों ने डॉ एस पी सिंह वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. केशव मेहरा कीट विज्ञानी, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़ उद्यानिकी, डॉ. दाताराम निदेशक ने थार शोभा खेजड़ी पर दिये गए व्याख्यानों का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम के अंत डॉ.एस पी सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।