–वैकुण्ड धाम मंदिर में असंख्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण व पूजन सम्पन्न
उज्जैन। कलियुग में पार्थिव शिवलिंग की पूजा से तीनों ऋणों से मुक्ति मिलती है। यह कहा उज्जैन स्थित दक्षिण मुखी तृतीय ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश गुरुजी ने। उन्होंने बताया कि वैशाख मास की पूर्णिमा पर वैकुण्ड धाम मंदिर में असंख्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण व पूजन पूज्य गुरुदेव प्रधुम्नमुनि महाराजजी के प्रेरणा से मार्गदर्शक पं जगदीश चंद्र भट्ट एवं आशीर्वाद दाता महाकालेश्वर पुजारी पं दिनेश गुरुजी व पुजारी कैलाश गुरुजी की उपस्थिति में हुआ। सती माता मंदिर पुजारी चेतन शर्मा पं सौरभ गुरु के आचार्यत्व में 51 ब्राम्हण द्वारा शिव शक्तिभक्तों सहित यह अनुष्ठान पूर्ण हुआ।