भाजपा नेता विजयमोहन जोशी ने पेयजल आपूर्ति को तीन दिन में सुधारने की चेतावनी दी
बीकानेर, 9 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जनता द्वारा लगातार पानी की किल्लत के विरोध में सोमवार को युवा भाजपा नेता विजयमोहन जोशी ने लक्ष्मीनाथ पानी की टंकी पर सैकड़ों महिला-पुरुषों के साथ प्रदर्शन किया व मटके फोड़े। जोशी ने लक्ष्मीनाथ जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश चौधरी का पेयजल आपूर्ति को तीन दिन में सुधारने की चेतावनी दी। उनके साथ सैकड़ों महिला.पुरुष थे, जिन्होंने जलदाय विभाग के दफ्तर के सामने मटके फोड़े। नारेबाजी करते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे लोगों की पीड़ा बताते हुए विजयमोहन ने सहायक अभियंता को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो यहीं पड़ाव डाल दिया जाएगा। पानी की आपूर्ति के समय वॉल्व को पूरा खोला जाए ताकि अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को पानी पहुंचे सके। अगर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो जलदाय विभाग को टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए। सहायक अभियंता ने विजय मोहन जोशी को आश्वासन दिया कि जहां पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां आज से ही टैंकर से पानी की आपूर्ति सुधार दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पार्षद गिरीराज जोशी, भाजपा गोपेश्वर मंडल के बालकृष्ण व्यास, पुराना शहर मंडल से निर्मल जोशी, दामोदर भादाणी, मुरली दैया, राजकुमार कच्छावा, रमजान अली, सांवरलाल, भैरू, चंदू एवं लक्ष्मीनाथ क्षेत्र के अनेक महिला.पुरुष शामिल थे।