स्वस्थ्य भारत अभियान के अन्तर्गत बीएसएफ ने किया सूरसागर में योगाभ्यास

 







बीकानेर - पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के दिशा-निर्देशन में दिनांक 24 मई 2022 को बीएसएफ द्वारा स्वस्थ्य भारत अभियान के अन्तर्गत बीकानेर के ऐतिहासिक सरोवर सूरसागर में बीएसएफ अधिकारियों व लगभग 150 जवानों के साथ साथ 50 बच्चों ने योगाभ्यास कर आमजन को जागरूक किया। आज सुबह सूरसागर झील में योगाभ्यास कर आमजन को योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। श्री राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में हर सीमा चौकी पर जवान और अधिकारी मिलकर योग का अभ्यास कर रहें हैं और लोगो को  स्वस्थ रहने का संदेश देने के साथ साथ योग का महत्व भी बता  रहें है। ज्ञात रहे  कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। अन्त में बीकानेर के समाजसेवी महावीर रांका व साथियों द्वारा योग  करने आये बीएसएफ जवानों व बच्चों को पानी, जूस व छाछ पिलाई गई एवं राठौड ने इस पहल की सराहना की व बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बीएसएफ व आमजन में परस्पर सहयोग बढेगा तथा योग का महत्व आमजन तक पहुचेगा।