पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री तीन घण्टे तक बंद रखने का ऐलान




पेट्रोल पम्प डीलरों ने मार्जीन वृद्धि के सम्बन्ध में बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया


बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में पेट्रोल पम्प डीलरों ने मार्जीन वृद्धि के सम्बन्ध में मंगलवार रात्रि प्रदेशभर में नो परचेज एवं रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक तीन घण्टे तक सभी पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद रखने का ऐलान किया है। बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी व कोषाध्यक्ष सुमित घुसा ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने दीपावली पर 6.35 व 12.67 एक्साइज व 4.04 एवं 5.01 रुपए वेट और अभी हाल ही मेें 21 मई को 9.55 एवं 7.20 रुपए एक्साईज में कम किए हैं। सन् 2017 के बाद से आज तक अर्थात् 5 वर्ष से डीलर मार्जीन में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गयी है। जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बिना मांगे ही स्वत: ही निरंतर वृद्धि कर रही है। पेट्रोल पम्प डीलर्स भी देश के आम नागरिक है और बढ़ती हुई महंगाई का असर उन पर भी होता है। राजवी के अनुसार सभी प्रकार से हताश होने के बाद सरकार का ध्यान डीलर्स की समस्याओं को आकर्षित करने के लिए आज प्रदेश में नो परचेज एवं रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक अर्थात् तीन घण्टे प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया है।