जयपुर, 01 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सप्त शक्ति कमांड की कमान गुरुवार को अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने जयपुर के प्रेरणा स्थल पर बहादुरों को श्रद्धांजलि देते हुये संभाली। रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि उनको आर्मर्ड ब्रिगेड, आर्मर्ड डिवीजन और स्ट्राइक कोर में कमान संभालने का गौरव प्राप्त है। वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले वह रक्षा मंत्रालय (सेना) नई दिल्ली के एकीकृत मुख्यालय में डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ [आईएस एण्ड सी] थे। कमान संभालने के अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सभी रैंकों को देश की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सप्त शक्ति कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने संभाली सप्त शक्ति कमांड की कमान
• ChhotiKashi Team

