श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से गणेश जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान के तहत मनाया








CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को गणेश जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान के तहत मनाया गया। ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि गणेश प्रतिमा में दूध, दही, शक्कर, घी, शहद से निर्मित पंचामृत से अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना की गयी। दिनभर चले पूजा-अर्चना में भक्तों ने दर्शन किए। रामस्वरुप सोनी ने बताया कि इस बार गणेश प्रतिमा पर सोने-चांदी के आभूषणों का विशेष शृंगार किया। महाआरती के बाद भक्तों में पंचामृत व शुद्ध बूंदी व फलों का प्रसाद वितरण किया गया व नवनिर्मित सत्संग हॉल में महिलाओं ने भगवान गणेश के भजनों की प्रस्तुति भगवान गणेश के चरणों में अर्पित किए। अभिषेक में रामस्वरुप, झंवरलाल, गणेश सोनी, चंद्रप्रकाश शामिल रहे।