वरदान काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ







BIKANER : वरदान हॉस्पिटल में आज अक्षय तृतीया पर वरदान काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन श्रीमती प्रीति असवाल, द्वितीय थानाधिकारी, महिला थाना द्वारा किया गया। वरदान हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल ने बताया की अब बीकानेर शहर में बिना दवाइयों के मानसिक रोगों एवं मानसिक परेशानियों जैसे सर दर्द घबराहट , डर लगना ,उदासी, ओसीडी, स्टेज फोबिया, पढ़ाई में मन नहीं लगना, चीजों को देखकर घबरा जाना ,डर लगना , परीक्षा के नाम से डरना आदि रोगों  का उपचार एवं मैरिज एवं कैरियर काउंसलिंग डॉ खुशबू सुथार क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा किया जाएगा। डॉक्टर असवाल ने बताया की आज इस शुभ अवसर पर डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल  श्रीमती प्रीति असवाल  के साथ डॉक्टर खुशबू सुथार, राजेश असवाल, डॉ विनोद असवाल डॉ अविरल असवाल, अभिषेक, कुणाल दायमा ,हिमांशु, यश, पूजा ,करण आदि उपस्थित थे.