बीकानेर से मथुरा के लिए चली सीधी ट्रेन:प्रयागराज-जयपुर का बीकानेर तक विस्तार....






केंद्रीय मंत्री अर्जुन, शिक्षामंत्री डॉ. कल्ला जुड़े वर्चुअली माध्यम से जबकि चूरु एमपी राहुल, मेयर सुशीला कंवर ने स्टेशन से दिखायी हरी झण्डी


बीकानेर, 25 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। देश और दुनियाभर में छोटीकाशी नाम से विख्यात धर्मनगरी बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा, गोवर्धन, गिरिराज जी, वृंदावन दर्शन के लिए जाते हैं। प्रयागराज-जयपुर ट्रेन संख्या 12403/12404 ट्रेन के माध्यम से वे बीकानेर से सीधे पहुंच सकते हैं। साथ ही झुझुनूं के लिए बीकानेर से सीधी कोई ट्रेन नहीं थी। अब बीकानेर-झुंझुनूं भी रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। बुधवार को बीकानेर से जयपुर वाया चूरु-सीकर होते हुए ट्रेन संख्या 04707/04708 को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुअली जुड़कर हरी झण्डी दिखायी वहीं शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने भी अपनी शुभकामनाएं ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर दी। बीकानेर रेलवे स्टेशन संख्या एक से चूरु सांसद राहुल कस्वां, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार सप्ताह में चार दिन वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूरू व सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर-झूंझूनूं-लोहारु, सादुलपुर-चूरु संचालित होगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में प्रथम एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व पॉवरकार श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरु, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उन्होंने बताया कि यह विस्तार बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर के मध्य एक ही गाड़ी संख्या से 1-10-2022 से नियमित किया जाएगा, तब तक यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल के रुप में संचालित होगी। ट्रेन रवानगी के समय शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात बीजेपी अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, राजकुमार पारीक, अशोक प्रजापत, डॉ. अशोक मीणा, निर्मला खत्री, सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना, डीसीएम डॉ. सीमा बिश्नोई, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक रेलवे अधिकारीगण मौजूद थे।