मुलभूत सुविधाएं पात्र व्यक्ति तक पहुंचे : मंत्री लालचंद कटारिया





बीकानेर, 13 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण और इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए राजस्थान के 15 विभागों द्वारा संचालित 28 कार्यक्रमों को स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम घोषित किया गया है। इन सभी स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे  इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। शुक्रवार को बीकानेर आए राज्य के कृषि व जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने पत्रकारों से कहा कि विभिन्न स्तरों पर मीटिंग करते हुए समीक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी जिलों के कलक्टरों से कहा कि गौशालाओं में चारे में कमी नहीं आने दी जाए इसके लिए पैसा जितना चाहिए उतना मिलेगा, लेकिन भयंकर पड़ रही गर्मी में चारे की व्यवस्था ठीक ढंग से हों। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि पानी, बिजली, सड़क आदि में कुछ कमियां मिली है उस पर अधिकारियों से सख्ती से पेश आने को कहा गया है। वे किसी के पक्ष में नहीं है लेकिन मुलभूत सुविधाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए है। एक सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि राजस्थान की अपनी संस्कृति, अपने संस्कार है। जहां 36 कौम के लोग रहते हैं। यहां का भाईचारा एक मिसाल है लेकिन पिछले कई दिनों से कुछ क्षेत्रों में माहौल बिगड़ा है तो परिस्थितियां कुछ ऐसी बन गयी है। उन परिस्थितियों से निपटना होगा और आपसी सौहार्द्र बना रहे ऐसा कायम रखना ही होगा। प्रेस कांफ्रेंस में जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता, कलक्टर भगवती प्रसाद सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।