रांका के राहत भरे प्रयास, 1500 मटकियों का किया तपती गर्मी में वितरण






बीकानेर। इस बार गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है और इस तपती गर्मी में राहगीरों को राहत मिले, पानी पीकर उनकी प्यास बुझे इसी उद्देश्य से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 1500 मटकियों का वितरण किया गया है। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने रविवार को सुबह मटकी वितरण अवसर पर उपस्थितजनों के समक्ष कही। मटकियों से भरी गाडिय़ों को भामाशाह शांतिलाल रांका ने भाजपा ध्वज दिखाकर रवाना किया। यूआईटी पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में सेवा का हर प्रयास करना चाहिए। ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि भामाशाह शांतिलाल रांका, पवन महनोत एवं महेन्द्र सिंह राठौड़ उदासर के सहयोग से 1500 मटकियों का वितरण किया गया है। भाटी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों, प्याऊ में रखवाई जाएगी तथा कच्ची बस्तियों में जरुरतमंदों को वितरित की गई। इस दौरान युद्धिष्ठर सिंह भाटी, ओम राजपुरोहित, तेजाराम राव, पंकज गहलोत, शंभु गहलोत, शंकरसिंह राजपुरोहित, जगदीश मोदी, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, भगवतीप्रसाद गौड़, गौरीशंकर देवड़ा, राजेन्द्र व्यास, टेकचन्द  यादव, रामकुमार व्यास, यशराज यादव, लक्की पंवार आदि उपस्थित रहे।