भारतीय रेलवे मजदूर संघ का चैन्नई में अधिवेशन, बीकानेर से भी गए पदाधिकारीगण
CK NEWS/CHHOTIKASHI चैन्नई/बीकानेर। भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 20वाँ त्रिवार्षिक अधिवेशन दिनांक 9 और 10 अप्रैल 2022 को चेन्नई में संपन्न हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरनमय पंड्या जी ने किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. अधिवेशन के मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन जी थे. इस अधिवेशन में उत्तर पश्चिम रेल्वे के चारों मंडलों एवं वर्कशॉप से उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के अवधेश मिश्रा, हनुमान दास, जगदीश शर्मा, राजेन्द्र पांडे, दीन दयाल पूनिया, विनय झा सहित 36 पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. दिनांक 9 अप्रैल 2022 को इस अवसर पर एक रैली निकाली गई जिसमें भारतीय रेलवे के सभी जोनों के हजारों रेलकर्मियों ने भाग लिया. अधिवेशन के दूसरे दिन 10 अप्रैल को भारतीय रेलवे मजदूर संघ की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री अजय कुमार त्रिपाठी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. अधिवेशन में रेलवे के निगमीकरण निजीकरण पर रोक, नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, बिना किसी सीलिंग के सभी को रात्रि भत्ता देने, संविदा कर्मियों का स्थायीकरण व रेलवे भर्ती में प्राथमिकता देने, न्यूनतम वेतन 18000 पर बोनस का निर्धारण करने, रेलवे कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाने पर विचार मंथन किया गया।