हिंगोनिया गौशाला में दो सौ किलोवाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन







जयपुर। विश्व का सबसे बड़ा गौ-पुनर्वास केंद्र (हिंगोनिया गौशाला) अब  सौर ऊर्जा से जगमग होगा। हिंगोनिया गौशाला में 200 किलोवाट का सोलर प्लांट आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड के द्वारा सी.एस.आर. फण्ड के तहत लगाया गया है। सोलर प्लांट का उद्घाटन आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड के सी.एफ.ओ. घनश्याम रावत एवम् गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया के प्रतिनिधि अंनत शेष दास जी के द्वारा किया गया है। घनश्याम रावत के द्वारा बताया गया है कि गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में स्थित बाड़ो, कर्मचारियों के आवासों, ऑफिस, पशु चिकित्सालय में सोलर ऊर्जा का उपयोग हो पायेगा।

हिंगोनिया गौशाला के प्रतिनिधि रघुपति दास ने बताया है कि आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड के द्वारा हिंगोनिया गौशाला में 450 वाट के कुल 449 पैनल लगाये गए है। यह सभी पैनल बाड़ो में स्थित टिन शेडो के ऊपर लगाये गए है। सोलर प्लांट से हिंगोनिया गौशाला को स्वावलंबी बनने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम समन्वयक सिद्ध स्वरुप दास के मुताबिक़ इसी प्रकार से अगर स्वयंसेवी संस्थाए आगे आती रही तो गौशालाएं जल्दी ही आत्मनिर्भर बन जाएगी।