रामनवमी पर हुआ अखंड रामायण पाठ






CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 10 अप्रैल। रामनवमी के अवसर पर देवस्थान विभाग द्वारा नया कुआं स्थित रघुनाथ मंदिर में अखंड रामचरित मानस का पाठ करवाया गया। यह अखंड पाठ शनिवार को प्रारंभ हुआ जो रविवार तक चला। इस दौरान संध्याकालीन विशेष आरती की गई। कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी कन्हैया लाल कल्ला थे। इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश पालीवाल, निरीक्षक सोनिया रंगा, प्रबंधक राजेश दाधीच सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।