बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे की मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) अर्चना श्रीवास्तव ने बीकानेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना ने बताया कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे बेंच, पंखे, लाईट, पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम, आरपीएफ सीसीटीवी कंट्रोल रूम का गहन निरीक्षण किया। साथ ही आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय एवं टीटीई लॉबी का भी गहन निरीक्षण किया गया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत बीकानेर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी करते हुए उस स्टॉल के प्रोडक्ट की जानकारी ली। निरीक्षण अवसर पर मुख्यालय से आए अधिकारियों के साथ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीमा बिश्नोई, मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा सहित रेलवे अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेलवे की सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव का बीकानेर दौरा, गहन निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश