डॉ. अमीर संघवी का बीकानेर में सम्मान-अभिनंदन







CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। अहमदाबाद के के.डी.अस्पताल के वरिष्ठ घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अमीर संघवी के बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित संकल्प फाउंडेशन के कार्यालय में उनका साफा पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान-अभिनंदन किया गया। फाउंडेशन के विनय शंकर आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, महात्मा गांधी संस्थान के जिला संयोजक संजय आचार्य, रविशंकर आचार्य, भवानीशंकर आचार्य, डॉ. वी.एस.आचार्य, अशोक आचार्य, डॉ. विनय आचार्य, पवन पचीसिया, सावन पारीक, चतुर्भुज सुथार, अब्दुल गफ्फार, चंद्रप्रकाश जोशी, गौरीशंकर किराडू, गोपाल शर्मा, ब्रिजराज जोशी, हरिगोपाल पुरोहित सहित अनेक उपस्थित थे। विनय आचार्य ने बताया कि डॉ. संघवी ने कहा कि के.डी. अस्पताल अहमदाबाद का उद्देश्य केवल मरीजों की सर्जरी करना ही नहीं बल्कि समय-समय पर मरीज के पास जाकर उनकी सर्जरी के बाद की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर आ रही समस्याओं का निवारण करना भी है।