राजकीय विधि महाविद्यालय में विधिक सहायक शिविर का आयोजन






बीकानेर : राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि इस शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अनिल कौशिक एवं मुख्य अतिथि के रूप में लोक अभियोजक केन्द्रीय अन्वेषक ब्यूरो भ्रष्टाचार, निवारण शाखा भोपाल के लोक अभियोजक डॉ. मनफूल विश्नोई ने छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनफूल विश्नोई (लोक अभियोजक सी.बी.आई भोपाल) छात्रों से रूबरू होते हुए उन्हे भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई द्वारा की जानी वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की। उन्होने छात्रों को बताया कि सीबीआई किस प्रकार से किसी शिकायत को सत्यापित करने के बाद ही उक्त मामले में कार्यवाही करती है। डॉ. विश्नोई ने इस दौरान छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का भी उतर दिया। इसी क्रम में राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कौशिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधिक सहायता सम्बन्धी प्रावधानों की विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य  डॉ. कुलदीप सिंह ने किया एवं धन्यवाद डॉ. कुमुद जैन द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टॉफ मौजूद रहा।