CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 28 अप्रैल। भारतीय मजदूर संघ द्वारा आगामी 6 मई को जयपुर में सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली जाएगी। भामसं के जिला मंत्री ओमप्रकाश सिद्ध ने बताया कि इस सम्बन्ध में सह संभाग प्रभारी शिवकुमार व्यास की अध्यक्षता में बैठक रखी गयी जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजबिहारी शर्मा ने बताया कि सरकार निजीकरण के नाम पर मजदूरों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। कोविडकाल के समय सरकार ने निर्माण श्रमिकों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाकर शोषण किया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भामसं लम्बे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 18000/- प्रतिमाह करने व राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग करता रहार है एवं पुरानी पेंशन योजना सभी सरकारी उपक्रमों में समान रुप से लागू की जावे। प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमानदास राव ने कहा कि रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती की जावे तथा सिलिंग लिमिटट समाप्त करते हुए रात्री भत्ते का भुगतान किया जावे। सह संगठन मंत्री बृजमोहन पीथानी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कामगारों के लिए 60 वर्ष पूर्ण होने पर न्यूनतम 3000/- रुपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन लागू की जावे। बीकानेर संभाग संगठन मंत्री नत्थू सिंह राठौड़ ने कहा कि रोडवेज में राज्य सरकार के अनुसार 1-1-2016 से सातवां वेतन आयोग लागू करें व रोडवेज को परिवहन विभाग में मर्ज किया जाए के साथ सभी पदाधिकारियों ने 6 मई को प्रस्तावित आक्रोश रैली में बीकानेर संभाग से 3000 कार्यकर्ता सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया। भामसं के सभी संगठनों की प्रमुख मांगों का 125 बिंदुओं का मांग पत्र भी रैली व सभा के बाद दिया जाएगा।
भामसं की 6 मई को जयपुर में श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली