551 कन्याओं का पूजन लक्ष्मीनाथ जी घाटी भंडासर जैन मंदिर में !






CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER : श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवं मां सती माता भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले 551 कन्याओं का पूजन लक्ष्मीनाथ जी घाटी भंडासर जैन मंदिर में आयोजित किया जाएगा. रामनवमी रविवार 10 अप्रैल को जिसकी तैयारियों में टेंट लगाने की प्रक्रिया फ्लेक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मंडल के सचिव शंकर भोजक ने बताया  कि अलग-अलग टीमों द्वारा माता माताजी का घर घर जाकर निमंत्रण देने के कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं. निमंत्रण देने में पार्षद गिरिराज जोशी के नेतृत्व में यश छंगाणी, नारायण दास छंगाणी, मनीष छंगाणी, लालू पालू भोजक, चंदन पवार,हनुमान तंवर, सत्य नारायण माली, मनीष जानकीदास, देवेंद्र केशव युगेश अनेक कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में निमंत्रण देने के लिए घर घर जा रहे हैं.