संभाग स्तरीय फोरेंसिक सेमिनार 30 को






ऊर्जा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह सहित अनेक विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद


बीकानेर, 28 अप्रैल । स्व. नारायण प्रसाद खत्री की स्मृति में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी तथा फॉरेंसिक मेडिसन विभाग, सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय फॉरेंसिक सेमिनार 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया सेमिनार का उद्घाटन उर्जा मंत्री भवर सिह भाटी करेंगे। विशेष अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. जितेंद्र सिंह होंगे। अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव,   मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम, पीबीएम अधीक्षक डॉ.पी. के. सैनी मौजूद रहेंगे।उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान के माध्यम से किसी भी जुर्म के साक्ष्यों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों और पुलिस द्वारा एकत्रित करते हुए विशेषज्ञों के साथ विश्लेषण कर जुर्म करने वाले को दण्डित करवाने में सहायता मिलती है।   रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत ने बताया सेमिनार में फॉरेंसिक विज्ञान के विशेषज्ञ और एम्स दिल्ली के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ. टी.डी. डोगरा 'फारेंसिक सांईस (विधि विज्ञान) में सामूहिक सहयोगात्मक प्रक्रियाओं का योगदान', एम्स दिल्ली की फॉरेंसिक विभाग की डा. अनुपमा रैना 'विधि विज्ञान में डीएनए और फिंगर प्रिन्ट्स की भूमिका' विषय पर व्याख्यान देंगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग के एसोसियट प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र कुलहरी द्वारा मेडिको लीगल केस में भ्रांतियाँ के विषय पर बात रखी जाएगी।रेडक्रॉस के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सेमिनार में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू जिलों के 60 से अधिक पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।