सूर्यदत्ता इन्स्टिटयूट द्वारा ऑस्टियोपॅथी शिविर का आयोजन 30 से






जोधपुरके विश्वप्रसिद्ध डॉ. गोवर्धन लाल पराशर करेंगे इलाज


पुणे। सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाऊंडेशन द्वारा संचालित सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूट के तहत सूर्यदत्ता इन्स्टिटयूट ऑफ अल्टरनेटीव्ह थेरपीज अँड रिसर्च की ओर से 30 अप्रैल और 2 मई के दरम्यान ऑस्टियोपॅथिक जाँच और इलाज शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के बावधन, पुणे कॅम्पस में सुबह 9 से 1 और दोपहर 3 से 5 बजे इस तक होने वाले इस शिविर में विश्वप्रसिद्ध ऑस्टियोपॅथ डॉ. गोवर्धन लाल पराशर खुद रोगियों का इलाज करेंगे। डॉ. पराशर जोधपूर (राजस्थान) स्थित श्री संवरलाल ऑस्टियोपॅथी चॅरिटेबल संस्थान के अध्यक्ष है और गत 38 सालों से ऑस्टियोपॅथी इस इलाज के पर्यायी तरिके के प्रचार-प्रसार में जुटे है। उन्होने 2400 शिविरों के माध्यम से दुनिया के लाखों रोगियों को रोगमुक्त कराया है। डॉ. पराशर ने भारत के राष्ट्रपति तथा देश-विदेश की राजनैतिक, सामाजिक, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र की जानीमानी हस्तियों का भी इलाज किया है। हड्डीयाँ, मांसपेशियाँ और नसों की बीमारियों से जुझते रोगियों के जीवन में उन्होने आशा की नयी ज्योत जगायी है। ऑस्टियोपॅथी एक दवाई-मुक्त इलाज का तरीका है जिसकी सहायता से जोड, माँसपेशियाँ और रीढ की हड्डी की बीमारीयाँ ठीक की जाती है। तंत्रिका प्रणाली, रक्त संचारण आणि अस्थिबंधन इन पर इसका अच्छा असर पडता है। उल्लेखनीय है कि सूर्यदत्ता इन्स्टिटयूट ऑफ हेल्थ सायन्सेस के तहत कॉलेज ऑफ फिजीओथेरपी की ओर से नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। यह शिविर भी समाज के प्रति समर्पण के भाव से आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष अवसर का पुणे के निवासी ज्यादा से ज्यादा लाभ ले, यह आवाहन सूर्यदत्त एज्युकेशन फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संजय चोरडिया ने किया है। शिविर के लिये नाम दर्ज कराने हेतु 27 अप्रैल तक www.suryadatta.org वेबसाईट पर दिये फार्म द्वारा अथवा 7776072000 व 8956932400 पर संपर्क किया जा सकता है।