श्री बजरंग धोरा धाम में मूर्ति अनावरण समारोह 3 मई को





मूर्ति अनावरण के पोस्टर का विमोचन किया, आशीष दाधीच ने दी जानकारी


बीकानेर । श्री बजरंग धोरा विकास समिति बीकानेर द्वारा दिनांक 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर परम पूजनीय स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी दाधीच संस्थापक श्री बजरंग धोरा धाम, गुरुदेव स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश जी दाधीच व गुरु मां स्वर्गीय श्रीमती सरला देवी दाधीच की मूर्ति अनावरण के पोस्टर का विमोचन दिनांक 30 अप्रैल को बजरंग धोरा धाम परिसर में किया गया। इस अवसर पर  आशीष दाधीच ने बताया की 3 मई को सुबह 8:15 बजे मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा । उसके पश्चात सुबह 11 बजे मूर्ति अनावरण किया जाएगा।  विमोचन कार्यक्रम में श्री बजरंग धोरा धाम के मनमोहन दाधीच ने सभी भक्तों को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु निवेदन किया है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में ब्रजमोहन दाधीच, मनोज सांखला,किशन शर्मा,विष्णु,राम,गोपी,बह्मदेव आदि  रहे ।