बीकानेर, 12 अप्रैल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। हाल ही गठित हुए गैर राजनैतिक, सामाजिक संगठन राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर 'राष्ट्रवादी समागम समारोह' केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में बुधवार, 13 अप्रैल को रेलवे ग्राऊण्ड में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने रेलवे स्टेशन के सामने होटल वृंदावन रीजेंसी में पत्रकारों को दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुकेश कुमार गोदारा, प्रदेशाध्यक्ष डा. मधुसूदन सिंह चाकसू भी उपस्थित थे। मेघवाल ने बताया कि मंच का उद्देश्य समाज में राष्ट्रवाद की भावना को जाग्रत करना एवं समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार, एकता और बंधुत्व का संदेश देना है। भारतीय संस्कृति की परम्परानुसार समय-समय पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं सामाजिक उत्थान में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों की जयंती तथा पुण्यतिथि मनायी जाएगी क्योंकि इतिहास भविष्य का दर्पण होता है इसलिए हमें अपने अतीत से सिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को आमजन में जाग्रत करना चाहिए ताकि हर व्यक्ति राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करें। जिससे राष्ट्र परम् वैभव की ओर पहुंचे। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्वसमाज की बेटियों के लिए बालिका छात्रावासों के निर्माण की पहल प्रत्येक समाज सामाजिक सहयोग से कर सके।
अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रवादी समागम समारोह 13 को, केंद्रीय मंत्री अर्जुन आएंगे