101 बेबी किट का वितरण





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर : महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर केंद्र के तत्वावधान में स्थानीय पी.बी.एम.हॉस्पिटल के प्रसुति गृह में 101 बेबी किट का वितरण स्वर्गीय सेठ चम्पालालजी बांठिया, भीनासर की 35वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र और संस्था के पूर्व अध्यक्ष  वीर सुमतिलालजी बांठिया और बांठिया परिवार ने कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत की। इस अवसर पर वीर धर्मचंद जैन, वीर अजीतमलजी खजांची, वीर लूणकरणजी बोथरा, कोषाध्यक्ष वीर अंकित बांठिया, वीर किषोर बांठिया ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। बेबी किट वितरण के पश्चात सभी सदस्य सेठ चम्पालालजी बांठिया धर्मार्थ ट्रस्ट, भीनासर पहुंचे और सेठजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री नानालालजी म.सा. की जन्मस्थली नानेशनगर (दांता) में उनकी स्मृति में स्थापित विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थियों से को सुबह का नाश्ता और भोजन बांठिया परिवार, भीनासर द्वारा किया गया।