बीकानेर, 7 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बीछवाल स्थित संभाग मुख्यालय पर स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में परिषद के दिल्ली उप-महानिदेशक (बागवानी) डा. ए. के. सिंह ने सोमवार को संस्थान में नवनिर्मित 'जलवायु नियंत्रण कक्ष' का उद्घाटन का वर्चुअल मोड से उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने वर्चुअल रूप में भाग लिया। अध्यक्षता करते हुये संस्थान के निदेशक डा. बी.डी. शर्मा ने जलवायु नियंत्रण कक्ष की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा ए. के. सिंह, उप-महानिदेशक (बागवानी) ने जलवायु नियंत्रण कक्ष के उद्घाटन करते समय कहा कि जलवायु नियंत्रण कक्ष का फल एवं सब्जी वर्गीय फसलों में प्रजनन, ऊत्तक संवर्धन, हाइड्रोपोनिक्स आदि के उपयोग में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान ने इस तरह की कई सुविधाएं एवं शुष्क बागवानी की बहुत सारी उन्नत तकनीकियां विकसित की है जो निश्चित रूप से शुष्क एवं अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। संस्थान में फसल सुधार के प्रभारी डा धुरेन्द्र सिंह ने जलवायु नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी लेते हुये बताया कि इस जलवायु नियंत्रण कक्ष का बहुवर्षीय बागवानी फसलों के बुनियादी तंत्र के रूप में सही सदुपयोग किया जाएगा। संस्थान के वैज्ञानिकों के लिए इस जलवायु नियंत्रण कक्ष में फसलों पर छोटे-छोटे प्रयोग ढंग से करने में सहायक सिद्ध होगा। संस्थान के डा डी. के. समादिया (प्रधान वैज्ञानिक, बागवानी) ने सभी आगंतुकों, संस्थान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।
बीकानेर के CIAH मेें हुआ जलवायु नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन