कर्नाटक के राज्यपाल से मिला कृष्णगिरी तीर्थ धाम का भक्त मंडल..







राज्यपाल गेहलोत को आरोग्य एवम् समृद्धि प्रदायक अतिदिव्य सिद्ध कलश भेंट किया


-राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा. द्वारा सिद्ध एवम् अभिमंत्रित अष्टधातु तथा दुर्लभ औषधियों से युक्त है कलश



बेंगलूरू। तमिलनाडु प्रांत के विश्व प्रसिद्ध श्रीपार्श्वपद्मावती शक्ति पीठ धाम कृष्णगिरी के ट्रस्टीगणों व भक्तमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ संकेश जैन, सुभाष बेताला, राजू सोनी, सुदर्शन बेताला, दीपक शाह, मनीष कुमार आदि ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट कर सत्कार किया। साथ ही पीठधाम में शक्ति पीठाधीपति, विश्व शांतिदूत, राष्ट्रसंत, सर्वधर्म दिवाकर पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में विगत दिनों सम्पन्न हुए कोरोना महामारी से मुक्ति व देश की आर्थिक समृद्धि के लिए चिदंबरम के नटराज मंदिर के 120 विद्वान पंडितों संकल्प के साथ नौ दिवसीय सदी के सबसे बड़े महायज्ञ की जानकारी प्रदान की। इस महायज्ञ में श्रीपार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ धाम कृष्णगिरी (तमिलनाडु) के पीठाधिपति राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा. की निश्रा में एक ऐतिहासिक एवं अतिदिव्य आयोजन के तहत 1 करोड़ बीजमंत्रों का जाप, 1 करोड़ कुंकुमार्चन के साथ सदी के ऐतिहासिक, अद्भुत आयोजन में धन्वन्तरि देव, लक्ष्मी कुबेर महायज्ञ संपन्न हुआ था, इस दौरान अभिमंत्रित तथा सिद्ध किए गए आरोग्यता व समृद्धि प्रदायक अष्टधातुके करीब पांच हजार दिव्य कलश भी देश भर में गुरुभक्तों को वितरीत किए गए। इसी क्रम में राज्यपाल गेहलोत को भी उनके व प्रदेशवासियों की खुशहाली के साथ आरोग्यमय जीवन की कामना से यह दिव्य कलश पीठ के भक्तमंडल द्वारा भेंट किया गया। राज्यपाल ने अपनी ओर से पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी का अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया।