जयपुर, 26 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। दक्षिण पश्चिमी कमान, जयपुर में शनिवार को भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर, अति विशिष्ट सेना मैडल, विशिष्ट सेना मैडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा विषम परिस्थितियों में अनुकरणीय साहस दिखाने वाले वीरों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए। डिफेंस पीरआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार समारोह में कुल 14 गैलंट्री सेना मेडल, 01 युद्ध सेवा मेडल, 04 डिस्टिंगग्विश्ट सेना मेडल और 05 विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। इस वर्ष पुरस्कार 15 अधिकारियों, 03 जूनियर कमीशंड अधिकारी और 06 सैनिकों को प्रदान किए गए। इनमे से दो सेना मेडल (गैलंट्री) मरणोपरांत गुरदीप कौर धर्मपत्नी नायब सूबेदार मनदीप सिंह, सेना मैडल और जसविंदर कौर धर्मपत्नी नायब सूबेदार सतनाम सिंह, सेना मैडल को प्रदान किये गए। आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने दक्षिण पश्चिमी कमान की 15 इकाइयों को भी उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। अलंकरण समारोह का आयोजन वर्ष में एक बार उन कर्मियों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए किया जाता है जिन्होंने व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण से खुद को प्रतिष्ठित किया है। इस अवसर पर आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने बहादुरी और विशिष्ट सेवा से अलंकृत वीरों एवं उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने सभी रैंकों, पूर्व सैनिकों, नागरिकों और उनके परिवारों से राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों के साथ बातचीत की और भारतीय सैन्य सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान को सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और पुरस्कार विजेताओं के गौरवशाली परिवार शामिल हुए।
भव्य अलंकरण समारोह में अनुकरणीय साहस दिखाने वालों को वीरता पुरस्कार प्रदान