बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रेल का निजीकरण, नई पेंशन नीति भी स्वीकार्य नहीं : शिवगोपाल मिश्रा





बीकानेर, 3 मार्च (सीके न्यूज)। पूरे भारत की रेलवे यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि रेल का निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही नई पेंशन नीति भी स्वीकार्य नहीं है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन की डिवीजनल काऊंसिल की सभा को सम्बोधित करने यहां आए मिश्रा ने यूनियन के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में दो टूक ने कहा कि उनका संगठन जनता की परेशानियों और सुविधाओं को देखते हुए कर्मचारियों संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए अपने स्तर पर संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा, लेकिन रेल का निजीकरण ऐसा मुद्दा है जिसमें बहुत से बिंदु संरक्षा से भी जुड़े हुए हैं और यह देश के श्रमिक वर्ग की अस्मिता एवं देश की आर्थिक नीति के लिए भी एक बड़ा प्रश्न है। इसे लेकर हम जनसहयोग से संघर्ष करेंगे। इसके लिए एक समिति भी बनाई जा रही है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, बुद्धिजीवी वर्ग, स्टूडेंट, आम आदमी सभी वर्गों के लोग शामिल किए जाएंगे। मिश्रा ने बढ़ती रेलसेवाओं और घटते कर्मचारियों संबंधित समस्याओं को भी रेखांकित किया। मशीनीयुग में भी मानव श्रम की महत्ता बताई। इस अवसर पर मनोज बिस्सा, आसु सोलंकी सहित अनेक रेलकर्मी मौजूद थे।