महेंद्र मुणोत ने बांटी पाठ्य सामग्री





बेंगलूरु। कर्नाटका राज्य नाडा शक्ति महिला संघ एवं रूपा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मदनायकना हल्ली स्थित पद्मावती कल्याण मंडप में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित करते हुए मुख्य अतिथि गौभक्त समाजसेवी महेंद्र मुणोत। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।