90 % डिस्काऊंट दे रहा बीएसएनएल नए फाइबर कनेक्शन पर मासिक किराए में





बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत संचार निगम लिमिटेड [बीएसएनएल] ने नए ऑफर के तहत मार्च माह में लगने वाले नए फाइबर कनेक्शन पर मासिक किराए में 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का एलान किया है। बीएसएनएल बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन राम ने बताया कि इस माह नया फाइबर कनेक्शन लगवाने वाले उपभोक्ताओं को पहले महीने के किराए में ऑफर के तहत सीधा 90 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा जो अधिकतम 500 रुपये तक होगा। भारत संचार निगम अभी 449 से लेकर 1499 रुपये तक के मासिक किराए वाले 30 से 300 एमबीपीएस तक की स्पीड वाले फाइबर प्लान उपलब्ध करवा रहा है जिनमें उपभोक्ता 90 परसेंट की छूट प्राप्त कर सकता है। 999 रुपये वाले मासिक प्लान में डिजनी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी फाइव, वूट सेलेक्ट जैसे फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन शामिल है। बृजेश कटारिया उपमहाप्रबंधक प्रशासन ने बताया कि उपभोक्ता अब अपने वर्तमान लैंडलाइन नंबर को भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फाइबर में कन्वर्ट करवा सकते है। शहरी उपभोक्ताओं के साथ-साथ अब ये सुविधा ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी इस महीने से उपलब्ध है। अपनी पसंद का वैनिटी नंबर भी उपभोक्ता अब निर्धारित शुल्क का भुगतान करके प्राप्त कर सकते है। अभी स्थापना शुल्क में भी 100 प्रतिशत छूट के साथ सरकारी कर्मचारियों को 10 प्रतिशत अलग से मासिक बिल में छूट प्रदान की जा रही है। उपभोक्ता हेलो बीएसएनएल हेल्प लाइन नंबर 9462368600 पर व्हाट्सएप्प करके प्लान इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकता है।