शक्तिपीठाधिपति के 53वें अवतरण दिवस पर दुल्हन की तरह सजा तीर्थ धाम
कृष्णगिरी (तमिलनाडू)। श्री पार्श्व पदमावती शक्ति पीठ धाम के पीठाधिपति, सर्वधर्म दिवाकर, आध्यात्म योगी, राष्ट्रसंत परम पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ. वसंतविजयजी म.सा. के 53वें अवतरण दिवस पर त्रिदिवसीय भक्त कल्याण महोत्सव का आगाज 8 मार्च, मंगलवार से होगा। आयोजन की तैयारियां तीर्थधाम में जोर-शोर से चल रही है। रंग-रोगन, लाइटिंग व साज सज्जा सहित विभिन्न प्रकार की सजावट से तीर्थधाम दुल्हन की तरह सज गया है। वहीं 53 कुण्डीय हवन यज्ञ मण्डप भी तैयार हो चुका है। जहां पूज्य गुरुदेवश्रीजी की निश्रा में चिदम्बरम के नटराज मंदिर के 120 पंडितों द्वारा प्रथम दो दिन विधि-विधानपूर्वक भैरव यज्ञ तथा तीसरे दिन गुरुवार, 10 मार्च को अलौकिक एवं अतिदिव्य अष्टलक्ष्मी महापूजन होगा। आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालूजन पहुंच रहे हैं। जिनमें करीब 27 राज्यों से तथा विदेश से भी श्रद्धालूओं ने शामिल होने के लिए नि:शुल्क पंजीयन कराया है। रविवार शाम पूज्य गुरुदेवश्रीजी ने बड़ी संख्या में आगंतुकजनो को दर्शन लाभ देते हुए अपने प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार हम किसी होटल मेें उदरपूर्ति अर्थात् भोजन के लिए जाते हैं इसी प्रकार तीर्थधाम में आएं तब जिस उद्देश्य से आए हैं उस उद्देश्य के तहत सकारात्मक एवं सद्भाव से सेवा एवं भक्ति करनी चाहिए, तभी कल्याण संभव होगा।