बीकानेर, 31 मार्च (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। बीेकानेर में सेवा ही परमो धर्म, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से एपेक्स हॉस्पिटल समूह अपनी ब्रांच 3 अप्रेल से शुरु कर रहा है। समूह के निदेशक डॉ. शैलेष झंवर ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को आमजन तक सही दरों में पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। नेशनल हाईवे 89 पर रानीबाजार स्थित समूह के 100 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्रांच का उद्घाटन राज्य के शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य रुप से आईसीयू, कार्डियो, ऑन्कोलॉजी और न्यूरो समेत कुछ ऐसे क्षेत्र में उनका फोकस रहेगा, जिसमें मरीजों को अपने एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से बाहर जाना पड़ता है। यहां प्रदेश के ख्यातिप्राप्त एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम रखी गयी है, जिन्हेें अपने क्षेत्र में लंबा अनुभव है। क्रिटिकल केयर से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मरीज के लिए क्रिटिकल कंडरीशन में हर एक मिनट महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से मेट्रो सिटीज तक जाने का समय तब ही बच सकता है जब ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई तकनीक की सुविधाएं मुहैया हों। कार्डियोलोजिस्ट डॉ. सुरेंद्र पूनियां ने हार्ट से जुड़े विभिन्न सर्जरी एवं इलाज की मशीन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एक्मो तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी तथा हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे ई-आईसीयू जैसे विभिन्न नवाचारों से भी अवगत कराया। डॉ. गुरजीत कौर ने अपनी बात कही। इस अवसर पर शिवशंकर ओझा, रीजनल सेल्स हेड आशीष शर्मा, सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव मो. सलीम सहित अनेक मौजूद थे।
डॉ. शैलेष झंवर - एपेक्स हॉस्पिटल समूह अपनी ब्रांच 3 अप्रेल से बीेकानेर में शुरु कर रहा