CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। स्थानीय डागा मोहल्ला स्थित महेश भवन में श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में बीकानेर की माहेश्वरी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की सामान्य बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष नारायण बिहानी ने की। मंडल के प्रचार मंत्री पवन राठी ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी होली उत्सव मनाने के लिए रखी गई जिसमें सभी प्रमुख संस्थाओं के गणमान्य कार्यकर्ताओं एवं माहेश्वरी बंधुओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। मंडल के मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता ने बताया उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष होली उत्सव 2022 को चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाने पर अपनी एकमत से सहमति प्रदान की। उपाध्यक्ष किशन चांडक के अनुसार यह कार्यक्रम होली के रंग, सांवरिया के संग तथा फूलों की होली के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आगाज 14 मार्च 2022 सोमवार से 17 मार्च 2022 गुरुवार तक स्थानीय डागा मोहल्ला स्थित महेश भवन में आयोजित किया जाएगा। प्रथम तीन दिवसीय कार्यक्रम का समय शाम 8:00 बजे से 10:00 बजे तथा चतुर्थ दिवस कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ होगा। मंडल के कोषाध्यक्ष शिवकुमार चांडक के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं से इस उत्सव को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक प्रचार करते हुए सभी माहेश्वरी परिवारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मगनलाल चांडक, घनश्याम कल्याणी, नारायण डागा, रामकिशन डागा, विमल चांडक, विमल दमानी, गोपी किशन पेडिवाल, अंकित चांडक, कपिल लड्ढा, महेश चांडक, पवन राठी, अनिल कुमार चांडक, चांद मूंदड़ा, भवानी शंकर राठी, कालू जी सूर्यांश चांडक, गोपाल कृष्ण मोहता, किशन चांडक, गोपाल लखानी, नवरत्न, द्वारका, किरण झंवर, सरला लोहिया, मनमोहन लोहिया, राजेश झंवर, मुन्ना मल, रामकिशन राठी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर इस उत्सव को सफल बनाने की जिम्मेदारी ली।
श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में होली उत्सव 14 मार्च से महेश भवन में