संचार, राजस्व समेत अन्य मामलों में बीकानेर को लाएंगे राज्य में पहले स्थान पर : BSNL GM एन. राम




बीकानेर, 26 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत संचार निगम लिमिटेड [बीएसएनएल] BSNL के नए महाप्रबन्धक GENERAL MANAGER एन.राम ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को बेहतर संचार सेवा उपलब्ध करवाना है साथ ही बीकानेर को संचार, राजस्व तथा अन्य मामलों में राजस्थान में प्रथम स्थान पर लाना रहेगा। वर्ष 1997 से दूरसंचार विभाग में कार्यरत एन.राम राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर एयूएबी, बीकानेर पदाधिकारियों द्वारा साफा, स्मृति चिन्ह तथा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में बीएसएनएलईयू राजस्थान परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल, बीएसएनएलइयू जिला सचिव गुलाम हुसैन, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास, एएआईबीएसएनएलई के के.एल.सोनी, एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। सभी ने खुशी जाहिर की तथा आशा व्यक्त कि है कि एन.राम के संचार अनुभव का फायदा बीकानेर की जनता को मिलेगा तथा कई लम्बित समस्याओं का समाधान जल्द होगा। {V.}