राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर को महाविद्यालय स्तर तक क्रमोन्नत करने के लिए उच्च शिक्षामंत्री भाटी को ज्ञापन


 


बीकानेर, 07 सितम्बर। जैनाचार्य जवाहरलाल जी महाराज की स्मृति में 50000 गज जमीन भीनासर के सेठ चंपालाल जी बांटिया व चम्पालाल जी बैद ने खरीदकर वहां अपनी फर्म मैसर्स हमीरमल चम्पालाल, कलकत्ता के सौजन्य से जवाहर हाई स्कूल का निर्माण कर शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार को अर्पण कर दी। बाद में उनके पुत्र सुमति लाल बांठिया ने प्रयास करके वर्ष 2013 में शाला को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत करवाया। अब इस शाला के महाविद्यालय स्तर तक क्रमोन्नत करवाने के लिए सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी को एक ज्ञापन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ट्रस्टी कन्हैयालाल बोथरा तथा संस्था के महामंत्री एवं ट्रस्टी सुमति लाल बांठिया ने सर्किट हाऊस में सौंपा। इससे भीनासर, गंगाशहर, किसमीदेसर, सुजानदेसर, श्रीरामसर, उदयरामसर, पलाना व देशनोक तक के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा क्योंकि इस शाला के 15 किलोमीटर रेडिपस में कोई भी सरकारी महाविद्यालय नहीं है। अत: क्षेत्र की वाजिब मांग को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने इसके लिए शीघ्र पयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा एवं सुमतिलाल बांठिया ने श्री जवाहर विद्यापीठ की हीरक जयंती के पावन अवसर पर प्रकाशित स्मारिका की प्रति भी भेंट की। जिसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह ने अपना शुभकामना संदेश भी भिजवाया था जिसे स्मारिका में प्रकाशित किया गया है।