RPF के सराहनीय कार्य - नाबालिगा को ढूंढकर पिता को किया सकुशल सुपुर्द





जयपुर, 2 फरवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सातों दिन 24 घण्टे निभा रही है। आरपीएफ  की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से मोबाइल चोर को पकडऩे के साथ ही नाबालिग लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बुधवार को बताया कि 23 जनवरी को रेसुब पोस्ट अलवर को सिविल पुलिस थाना लोहारू से सूचना प्राप्त हुई कि एक 16 वर्षीय नाबालिग लडकी अपने घर से लापता है और उसकी लोकेशन अलवर स्टेशन आ रही है, जिस पर रेसुब स्टाफ  द्वारा तुरन्त एक्शन लेकर उक्त लडकी को सर्च किया तो वह अलवर स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 1 पर मिल गई, जिसे सिविल पुलिस के समक्ष उसके पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। 22 जनवरी को अलवर स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 1 पर एक मोबाईल, जिसकी कीमत लगभग 15000 रूपये थी, पडा हुआ मिला। जिसकी जांच पडताल कर उसके मालिक को बुलाकर सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार 23 जनवरी को यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस के कोच नं. बी4 की बर्थ नं 42, 43 पर यात्रारत यात्री का मोबाईल, जिसकी कीमत लगभग 49500 रूपये थी, जोधपुर स्टेशन पर किसी अज्ञात द्वारा चुरा लिया गया, जिसे रेसुब स्टाफ  जोधपुर द्वारा ट्रेस कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। उक्त मोबाईल उसके मालिक को सुपुर्द किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध रारेपु थाना जोधपुर में चोरी बाबत् मामला दर्ज किया गया है। 24 जनवरी को रेल मदद पर शिकायत प्राप्त हुई कि गा.सं. 12259 के कोच बी12 की सीट नं 64 पर बीकानेर स्टेशन से उक्त गाडी के रवाना होने पर एक यात्री का काले रंग का बैग छूट गया है। उक्त सूचना पर सादुलपुर स्टेशन पर उक्त गाडी को अटेण्ड किया गया, जहां यात्री का बैग मिल गया। जिसे यात्री को सुपुर्द किया गया, जिसकी कीमत लगभग 15000 रूपये थी। कैप्टन शशि किरण ने यह भी बताया कि रेलवे, यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल सातों दिन 24 घण्टे हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।