आरएसवी के नए ऑडिटोरियम का शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया उद्घाटन




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 5 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। आज हमारे स्कूल, शिक्षा के मंदिर के रूप में शिक्षा का प्रकाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसवी द्वारा विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त तैयारी करवानी चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का चयन होने से कार्यपालिका में बीकानेर की सहभागिता में वृद्धि होगी। यह बीकानेर के विकास के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। महारानी सुदर्शना कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया एवं कहा कि सहशैक्षणिक गतिविधियों में स्टेडियम प्रभावी भूमिका निभाएगा। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने स्वागत उद्बोधन दिया और विद्यालय के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने आभार जताया। उन्होंने विद्यालय समूह की भावी कार्ययोजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय, विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता आ रहा है और भविष्य में इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान त्रिलोकी कल्ला, रविंद्र भटनागर ,नीरज श्रीवास्तव, विक्रम सिंह राजवी एवं लोकेश शर्मा मौजूद रहे।