मंत्री कल्ला ने प्रवासियों का रमक झमक सावा मंच पर किया अभिनन्दन






CK NEWS/BIKANER : पुष्करणा शादी ओलंपिक में  एक ही दिन में एक ही समय में करीब 250 से अधिक जोड़े शादी के बंधन में बंधे। पुष्करणा शादी ओलंपिक के नाम से प्रचलित पुष्करणा सावा में पौराणिक गणवेश विष्णु स्वरूप दूल्हे को नंगे पांव खिडकिया पाग पहने विवाह करने निकलते दूल्हों की बारात को देखने व निहारने के लिये शहर के अलावा दिल्ली, कोलकात्ता, मुम्बई व रायपुर के अलावा विदेशों में बसे प्रवासी भी बीकानेर पहुंचे। रमक झमक सावा मंच पर कई शहरों व विदेशों से सावा में शामिल होने व देखने पहंचे प्रवासी बीकानेरी लोगों का संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला, अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु', सतीश किराडू, अविनाश जोशी ने विवाह गीत पुस्तक, सीडी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिल्ली एन सी आर के विष्णु कुमार व्यास, कोलकात्ता पुष्टिकर समाज के सुशील पुरोहित, राजकुमार काकू व्यास सहित अनेक मौजूद थे। राधे ओझा ने सभी का आभार जताया।