दीयाकुमारी : आत्मनिर्भर व सशक्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन वाला बजट पेश किया केंद्र सरकार ने





बीकानेर, 22 फरवरी (सीके न्यूज, छोटीकाशी)। राजस्थान में राजसमंद से भाजपा सांसद व भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने मंगलवार को बीकानेर में कहा कि कोरोना के बावजूद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर व सशक्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने वाला बजट पेश किया है। अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार से लोगों को बजट से अपेक्षाएं है लेकिन केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने वाली कांग्रेस ने धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया है। 'आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था और आम बजट' विषय पर दीयाकुमारी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि आने वाले 25 सालों के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया गया है जिसे जनता याद रखेगी। वे बोलीं कि हाल ही में पेश बजट मेें देश के सभी राज्यों हेतू एक लाख करोड़ रुपए तक के ब्याजरहित लोन का प्रावधान केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है। राज्यों को यह लोन आगामी कई वर्षों तक चुकाने की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति ठीक ढंग से नहीं कर रही है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नेशनल क्राईम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार बलात्कार के मामलों में राजस्थान पहले नंबर पर है जो प्रदेश के लिए शर्मनाक की बात है। महिलाएं यहां स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहीं है। पत्रकार सम्मेलन में बीकानेर भाजपा संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा, मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य भी मौजूद थे। इससे पूर्व दीयाकुमारी के बीकानेर आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बीकानेर-जयपुर बाईपास पर पुष्पवर्षा, माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में मनीष सोनी, विक्रम सिंह भाटी, जतिन सहल, दुष्यंत तंवर, पंकज अग्रवाल, जेठमल नाहटा, इमरान क्यामखानी, सादुल सिंह, सुभाष वाल्मीकि, दीपक गहलोत, नवरत्न सिंह, मघाराम नाई, मधुप शर्मा, शिव प्रजापत, अनूप गहलोत, साकेत सोनी, सुशील गहलोत सहित अनेक उपस्थित रहे।