कृष्णगिरी शक्तिपीठ धाम में त्रिदिवसीय 'भक्त कल्याण महोत्सव' 8 मार्च से






-राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. के 53वें अवतरण दिवस पर अलौकिक कार्यक्रम


-53 कुंडीय हवन यज्ञ एवम् महालक्ष्मी पूजन विधान में पंजीकृत श्रद्धालु ही निशुल्क ले सकेंगे भाग


कृष्णगिरी (तमिलनाडू)। श्रीपार्श्वपद्मावती शक्ति पीठ धाम के पीठाधीपति, सदी के महामानव, राष्ट्रसंत, सर्वधर्म दिवाकर परम् पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. के 53वें अवतरण दिवस पर त्रिदिवसीय भक्त कल्याण महोत्सव 8 मार्च से तमिलनाडू के कृष्णगिरी शक्तिपीठ धाम में आयोजित किया जाएगा। धार्मिक कार्यक्रम में नि:शुल्क अति दिव्य सिद्ध महालक्ष्मी पूजन कराया जाएगा। पूज्य गुरुदेवश्रीजी की निश्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले देशऔर दुनिया के अनुमतिप्राप्त एवम् पंजीकृत पुण्यशाली श्रद्धालुओं को यंत्र, वस्त्र एवं संपूर्ण सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इन 3 दिनों में महालक्ष्मी माता का विशेष जप, अभिषेक एवं दिव्य महालक्ष्मी यंत्र की पूर्ण सिद्धि कराई जाएगी जिसमें 530 जोड़ों को बिल्कुल नि:शुल्क 3 दिन तक पूजा एवं जप कराया जाएगा। 53 कुंडों में भैरव यज्ञ भी सम्पन्न होगा। खास बात यह है कि महालक्ष्मी पूजन का यंत्र, साड़ी वस्त्र, संपूर्ण पूजन सामग्री के साथ ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क ही रहेगी। 


चिदंबरम के सुविख्यात नटराज मंदिर के 120 विद्वान पंडित कराएंगे यज्ञ सम्पन्न


इस भव्य एवं अतिदिव्य 'भक्त कल्याण महोत्सव' में चिदंबरम के सुविख्यात नटराज मंदिर से 120 विद्वान पंडितजन अति दिव्य रूप से इस यज्ञ को संपन्न कराएंगे। इस हेतु 53 यजमान बनाए जाएंगे, एक कुंड एक यजमान को दिया जाएगा। उन्हीं के परिवार के नाम से 3 दिन तक चंदन की लकडिय़ां, मेवा, औषधि, शुद्ध गाय के घी इत्यादि की विधान पूर्वक दिव्य मंत्रों की गूंज के साथ यज्ञ संपन्न होगा। पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा.की पावन निश्रा में यज्ञ में बैठने व खुद यज्ञ करने के इच्छुकजनों को एक यजमान की दक्षिणा ₹53000/- निर्धारित किए गए हैं। धाम में निवास, भोजन तथा महालक्ष्मी पूजन एवं संपूर्ण में कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क होगा। आयोजन में शामिल होने के लिए मोबाईल नम्बर 9051390513 से संपर्क व पंजीयन अनिवार्य है।


सिद्ध महायज्ञ आयोजन में ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी


प्रति वर्ष की भांति पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. की निश्रा में अद्भुत रूप से सजा हुआ विश्व स्तरीय एवं विविध क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रिकॉड्र्स अर्जित करने वाले कृष्णगिरी तीर्थ धाम में अनेक निर्धन जरुरत मंद लोगों के लिए सेवा कार्य, दिव्य पूजन, सिद्ध महायज्ञ में अनेक ख्यातिप्राप्त कलाकारों के कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां होगी। इस वर्ष पहली बार हो रहे इस अनूठे धार्मिक, सामाजिक, रचनात्मक सेवामयी भव्यतम 'भक्त महोत्सव' में विभिन्न चीजों को एक साथ देखने व साक्षी बनने का दिव्य अवसर 8 से 10 मार्च को रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव श्रीजी के अधिकृत एवं वेरिफाइड यू ट्यूब चैनल 'थॉट योगा' पर एवं आदिनाथ टीवी पर लाइव होगा।