जन शिक्षण संस्थानों का दो-दिवसीय राज्य स्तरीय स्टाफ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण 24 से







बीकानेर .
जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा दिनांक 24-25 फरवरी, 2022 को राजस्थान में संचालित जन शिक्षण संस्थानों यथा - बीकानेर, जयपुर, सीकर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर के राज्य स्तरीय कार्मिकों का कार्यक्षमता संवर्द्धन का दो-दिवसीय प्रशिक्षण  स्थानीय ‘होटल भारत पैलेस’, सूरज टाॅकिज सिनेमा घर के पास, रानी बाजार, बीकानेर में आयोेेेेजित किया जा रहा है।

संस्‍थान के अध्‍यक्ष अवि‍नाश भार्गव ने बताया कि‍  इस प्रशिक्षण में जन शिक्षण संस्थानों के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की समयबद्ध एवं गुणात्मक प्राप्ति एवं सहभागी कार्मिकों के कार्य-उत्तरदायित्व से जुड़े बहुत-से विषयों यथा - माॅनिटरिंग एंड सुपरविजन कौशल, मोटिवेशन, लीडरशीप, टीमवर्क, पीएफएमएस सिस्टम पर एकाउंट कार्य, वैल्यू एडिसन, आदर्श केन्द्र, फिल्ड विजिट, प्लेसमेंट, स्वयं सहायता समूह, मीडि‍या का महत्‍व  समूह कार्य आदि महत्वूपर्ण विषयों पर पर स्टाॅफ साथियों की कार्यक्षमता को तराशने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में संस्‍थान के नि‍देशक ओमप्रकाश सुथार, कार्यक्रम अधि‍कारी महेश उपाध्‍याय, उमाशंकर आचार्य, तलत रि‍याज आदि‍ ने संस्‍थान की गति‍वि‍धि‍यों के बारे में जानकारी दी