बेंगलूरु। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या को पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी हुई कर्म योद्धा किताब पूर्व पार्षद बाबूभाई मेहता ने यहां सप्रेम भेंट की। इसदौरान उन्होंने किताब के पन्ने पलटते हुए व देखकर कहा कि, यह किताब हम सभी के लिए प्रेरणादाई रहेगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद कविताजैन व डॉ वासुदेव सारडा भी उपस्थित थे।
पीएम मोदी पर लिखी पुस्तक कर्मयोद्धा सांसद सूर्या को भेंट की