समाजसेवी सोहनलाल मेहर को श्रद्धांजलि, कम्बल वितरण सहित अनेक कार्यक्रम








- प्रकाश भटेवरा ने दी जानकारी


बेंगलूरु। थाणा नगर सेठ सोहनलाल मेहर की स्मृति में मेहर परिवार व शुभचिंतकों द्वारा श्रद्धांजलि एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा गया। बतौर मुख्यातिथि राजस्थान के कैबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने निर्धन, असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणजन, परिवारजन, थाणा, मोटाखेड़ा, ज्ञानगढ़, धुबाला, नारेली, भीम, सरपंचगण मौजूद रहे। इस मौके पर जाने माने समाजसेवी प्रकाश भटेवरा इंदौर ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह चुण्डावत ने किया।



धर्मनिष्ठ सुश्रावक सोहनलाल मेहर रहते थे अतिथि सत्कार में हमेशा अग्रणी


प्रकाश भटेवरा इंदौर ने बताया कि मेवाड़ भूषण पूज्य प्रवर्तक अम्बालालजी म.सा., श्रमणसंघीय महामंत्री सौभाग्यमुनिजी म.सा., प्रवर्तक मदनमुनिजी म.सा. के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धावान मेवाड़ में थाणा गांव के मूल निवासी सुश्रावक सोहनलाल मेहर मधुर व्यवहार के धनी, अतिथि सत्कार में हमेशा अग्रणी, धर्मनिष्ठ, उदारमना थे। उनके हृदय में साधर्मिक बंधुओं के प्रति वात्सल्य की भावना का अथाह सागर था। वे किसी पर क्रोध नहीं करते थे। बीते दिनों 12 जनवरी को ही उनका 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गुरु भगवंतों के प्रति उनकी सेवा भावना एवं धर्मपरायणता की प्रशंसा गुरु भगवंतों ने भी मुक्तकंठ से की है। उनकी स्मृति में मेहर परिजनों नेथाणा पंचायत समिति के गांवों में जरुरतमंदों को 551 कंबल बांटे, सरकारी विद्यालय में दो कमरों के निर्माण की घोषणा की है। वहीं जय जैन गौशाला, ताल में गायों को एक हजार किलो लापसी एवं चारा खिलाने का लाभ लिया, वहां बनने वाले नए शेड में दो प्याऊ हेतू सहयोग की भी स्वीकृति दी है। उनके सुसंस्कारवान चार पुत्र भंवरलाल, सुरेश कुमार मेहर हैदराबाद में तथा कैलाश चंद एवं राकेश कुमार बेंगलूरु में अपनी व्यवहार कुशलता से समाजजनों के हृदय में विशेष स्थान रख रहे हैं।


राजस्थान के मंत्री रामलाल जाट भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने


प्रकाश भटेवरा इंदौर ने बताया कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट भी सोहनलाल मेहर की स्मृति में थाणा स्थित निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना प्रकट की।