डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बालिका खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए स्पोर्ट्स शूज व सामान किए वितरित
बीकानेर, 30 जनवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर द्वारा आए दिन नए-नए नवाचार, अनोखी पहल की जा रही है। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान फ्रंटियर के आईजी पंकज कुमार गूमर के सहयोग से बालिका खेलकूद के प्रोत्साहन हेतू गांव डींगसरी में प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्यातिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मगन सिंह राजवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं को 85 स्पोर्ट्स शूज व 92 स्पोर्ट सामान का वितरण किया गया जिससे बालिकाएं और प्रोत्साहित हों व भविष्य में खेलों में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव डींगसरी में आयोजित कार्यक्रम में कई सौ बच्चों के साथ-साथ प्रबुद्धजनों व परिजनों ने भी हिस्सा लिया, ग्रामीणों ने बीएसएफ व अन्य सहयोगकर्ताओं की इस अनोखी पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव डींगसरी में बच्चों का खेलकूद के प्रति अच्छा रुझान है व बालिकाओं में भी खेलकूद के प्रति खासी रुचि है। इस सम्बन्ध में आईजी गूमर से चर्चा की गयी व अवगत कराया कि हमें भी खेलकूद में विशेषत: बालिका खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने हेतू कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। आयोजन में अलूरी श्रीनिवास, उप महानिरीक्षक बीएसएफ, डॉ. सतविंदर गिल, डॉ. हरि कृष्णा, डॉ. अनिता सिंह व पीटीआई राजेश श्रीवास्तव का सहयोग रहा। खेल सामग्री खरीदकर प्रोत्साहन शिविर में खिलाडिय़ों को दी गयी।