डूंगर काॅलेज में अंग्रेजी विषय में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न








बीकानेर 23 जनवरी।  सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा रविवार को दो दिवसीय कार्य शाला सम्पन्न हुई।  भाषा प्रयोगशाला की प्रभारी एवं आयोजन सचिव डाॅ. सोनू शिवा ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यषाला में कहानियों को लिखने एवं उनका फिल्मांकन की बारीकियों पर गहन चर्चा हुई तथा विद्यार्थियों को इस की प्रायोगिक जानकारी भी दी गई। डाॅ. सोनू ने बताया कि कार्यशाला में जयपुर के अरविन्द स्टुडियो के प्रख्यात फोटोग्राफर एवं डाॅक्यूमेन्ट्री निर्माता एवम यूनिसेफ से जुड़े हुए श्री अरविन्द जोधा ने लगातार विद्यार्थियों एवं संकाय संदस्यों से संवाद करते हुए विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। श्री जोधा ने चित्रों के माध्यम से कहानियों को लिखने की कला तथा फिल्मांकन कला की लाइव जानकारी बताई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कई लघु फिल्में भी दिखाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को फोटोग्राफी एवं फिल्मांकन के विषय में नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होनें विद्यार्थियों से इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिकाधिक भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रूक्टा महामंत्री डाॅ. विजय ऐरी, डाॅ. नरेन्द्र नाथ एवं डाॅ. अविनाश जोधा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। सम्पत भादू ने प्रभावी संचालन करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।  इस अवसर पर डाॅ. दिव्या जोशी डाॅ.  शशिकांत आचार्य, डॉ. मनीष महर्षि एवं श्रीमती पूनम चारण सहित विद्यार्थीगण एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।