"उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर हो महाकाल के लाईव दर्शन, मिले प्रसाद व तस्वीरें"













-रेल्वे यात्रियों को उज्जैन में मिलेगी विशेष सौगात ; केंद्रीय रेल्वे बोर्ड को भेजेंगे प्रस्ताव


-बोर्ड सदस्य बबीता परमार ने सपरिवार दर्शन कर दी जानकारी, प्रशासन ने किया सत्कार भी



उज्जैन। भारतीय केंद्रीय रेलवे बोर्ड की 24 सदस्यीय समिति में मध्यप्रदेश की एक मात्र प्रतिनिधि श्रीमती बबीता परमार ने सपरिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का दर्शन पूजन किया। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धकड़ ने सौजन्य भेंट की व मंदिर की व्यवस्थाओं व विस्तार योजना की जानकारी दी। श्रीमती परमार ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की व कहा कि दक्षिणमुखी प्रमुख ज्योतिर्लिंग श्री महाकाल में विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं, यही हमारी पहचान भी है। उन्होंने कहा कि रेल्वे बोर्ड सदस्य होने के नाते हमारा प्रयास  रहेगा कि रेलवे यात्रीगणों को भगवान के दर्शन हेतु एलईडी. मुख्य प्लेटफार्म पर लगाई जाए। साथ ही समयाभाव के कारण सभी यात्री मंदिर नही जा पाते हैं अतः प्लेट फॉर्म पर मंदिर का स्टाल लगवाया जा ए जहां यात्री यहां के पवित्र प्रसाद के साथ ही भगवान महाकाल की तस्वीर आदि भी प्राप्त कर सकेंगे।

इस दौरान मंदिर प्रशासक धाकड़ ने अनुरोध किया कि रेल्वे बोर्ड सदैव दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु तत्पर रहता है अतएव इसी क्रम में एक आधुनिक अतिथि निवास का निर्माण कर मन्दिर को सौंपा जाये। श्रीमती परमार ने कहा कि तीनों ही मांगे जन कल्याण से संबंधित होकर, शीघ्र ही प्रस्ताव रेल्वे बोर्ड के समक्ष स्वीकृति हेतु  प्रस्तुत किया जावेगा। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास होगा कि बोर्ड के सभी सदस्य शीघ्र मंदिर का दौरा करें। इस मौके पर मंदिर प्रशासक धाकड़ ने शॉल व प्रसाद प्रदान कर श्रीमती बबीता का सम्मान किया। रेल्वे उज्जैन  के अधिकारी अमित कुमार, मंदिर अधिकारी मूलचंद जूनवाल, आरके. तिवारी, अनुराग चौबे

आदि उपस्थित थे।